बस्ती, 9 जुलाई। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के सत्र 23 -24 की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी नवनीत शाक्य ने कहा कि वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है जो वर्तमान और भविष्य दोनो को सुरक्षित रखता है। उन्होंने बताया कि फलदार वृक्षों को लगाने के जहां आर्थिक फायदे बहुत हैं।
वहीं जंगली जीव जंतुओं पक्षियों के लिए भी आहार उपलब्ध हो जाता है। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष डा. रो. रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष रो. देवेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि रोटरी मानवीय सेवा का पर्याय है और वृक्षारोपण कार्यक्रम समूर्ण मानवता के लिए उपहार। कार्यक्रम में सदस्यों के द्वारा आम के विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए तथा उनके रख रखाव के बारे में जानकारी हासिल किया। सचिव रो. पुनीत पांडेय के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव ने बताया कि रोटरी के वार्षिक कार्यों की सूची के अनुसार कार्य संपन्न होंगे।
आने वाले दिनों में रक्तदान का बृहद शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सह मंडल अध्यक्ष रो. डा. डीके गुप्ता, रो. महेंद्र सिंह, रो. मयंक श्रीवास्तव, रो. सुरेश बाबा, रो. आशीष कुमार, (पूर्व एजी) रो. आनंद गोयल, रो. अविनाश गुप्ता, रो. विवेक वर्मा, रो. आशीष श्रीवास्तव, रो. उमेश श्रीवास्तव, रो. डा. एसके त्रिपाठी, रो. कुलदीप सिंह, रो. अरुण भनिरामका, विवेक सिंह, महेश्वर पांडे, विनायक पांडेय, निकुंज गोयल, इशिता पांडेय, निकिता पांडे, शताक्षी सिंह, माही, राजेश श्रीवास्तव, प्रताप शंकर पांडेय स्काउट आदि उपस्थित रहे।