बस्ती, 04 जुलाई। परिवहन विभाग बस्ती में नये आरटीओ (ए) फरीदउद्दीन ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। वे इससे पहले अलीगढ़ में आरटीओ. प्रवर्तन के पद पर कार्यरत थे। फरीदउद्दीन ने सोमवार को बस्ती कार्यालय पहुंच कर अपनी नई जिम्मेदारी संभाली। तत्पश्चात अपने अधीनस्थ से परिचय लेते हुये उनकों आवंटित किये गये पटलों का निरीक्षण किया। उन्होने सभी अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों को आदेश दिश कि कार्यालय में समय से पहुंच कर जनता से जुड़े किसी भी कार्य को लम्बित न रक्खें, सभी र्का त्वरित निस्तारण किया जाय।
उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें गिनाते हुये कहा यहां जनता के समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा, अधिकतर काम ऑन लाइन कर दिए गए हैं, कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फरीदउद्दीन मूल निवासी लखनऊ के हैं। 1999 बैच के पीसीएस है तथा विभाग में 2001 से सेवारत हैं। इसके पहले इन्होने बरेली, बदायूं, अयोध्या, बलरामपुर में अपनी सेवाएं दिया है।