बस्ती। सोमवार रात 10ः30 बजे गौर थाना क्षेत्र के कटया नौडीहा गांव में डांस करने के विवाद में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया गया कि कटया नौडीहा गांव में एक व्यक्ति के यहां घरभोज का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए डीजे की व्यवस्था थी।
डीजे पर गांव के बच्चे नाच रहे थे। इसी बीच बच्चों में विवाद शुरू हो गया। एक बच्चे का बड़ा भाई भी मौके पर पहुंच गया और विवाद में शामिल हो गया। कुछ देर के लिए वह कार्यक्रम से हटा और वापस लौटते ही गांव निवासी चन्द्र भान (28) पुत्र हरिपाल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।