बस्ती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा द्वारा अमहट घाट पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वरी त्रिपाठी ने बताया यह स्वच्छता अभियान नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर चलाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से नगर पालिका को स्वच्छ किया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि स्वच्छता अभियान में नगर पालिका का सहयोग करें जिससे बस्ती स्वच्छ और सुंदर हो सके।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगरपालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान
RELATED ARTICLES