हर्रैया, बस्ती। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर मस्जिद के समीप बुलेट मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका एक पैर कट गया। विक्रमजोत चौकी की पुलिस ने 108 नंबर एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार त्रिवेणी नगर लखनऊ निवासी 45 वर्षीय सुमित पुत्र कृष्ण गोपाल पानी सप्लायर के ठेकेदार हैं। शकरपुर गाँव में भाड़े का रूम लेकर रहते हैं शुक्रवार को रात लगभग नौ बजे बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एलएम 8796 से किसी काम से विक्रमजोत बाजार की तरफ जा रहे थे। पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। वे मोटरसाइकिल से नीचे गिर गये और गाड़ी पैर पर चढ़कर चली गई जिससे उनका दाहिना पैर कट गया।