बस्ती चेतना न्यूज़, अंकलेश्वर (भरुच)। अंकलेश्वर तहसील के कोसमडी गांव में गार्डेन सिटी रोड पर स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले श्रमिक परिवार की 17 वर्षीय किशोरी तेरह मई की रात को गायब हो गई। किशोरी की काफी तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नही लगा तो किशोरी के पिता ने उसके अपहरण की प्राथमिकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।