देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। जिले में सोमवार की रात एक तरफ पुलिस बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर रही थी वहीं दूसरी तरफ लुटेरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से ढाई लाख रुपया लूट लिया। लेकिन संजोग अच्छा था कि पुलिस ने करीब 3 घंटे बाद ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक घटना के अनावरण में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार सदर श्रीयश त्रिपाठी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने के सुरवलिया गांव के रहने वाले अभय तिवारी पुत्र वाशिंद तिवारी देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भुजौली कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और एक निजी फाइनेंशियल कंपनी जो चिटफंड कंपनी है में एजेंट के रूप में काम करते हैं।
क्षेत्राधिकार के अनुसार सोमवार को वह लोगों से पैसा एकत्रित करके कोतवाली थाना अंतर्गत बेलदार रोड से जिला मुख्यालय आ रहे थे कि चंदौली ग्राम के आसपास रात में करीब आठ बजे मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशो ने अभय तिवारी की मोटरसाइकिल को रोक लिया तथा सवा दो लाख रुपया कैश, लैपटॉप तथा अन्य जरूरी कागजातों को लूट कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जगह जगह चेकिंग शुरू कर दिया और इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। क्षेत्राधिकार के अनुसार संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि कुछ ही देर में घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।