यूपी डेस्कः शनिवार रात प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पत्रकारों की वेषभूषा में पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।
इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है। यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुये सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। अभेद्य सुरक्षा घेरे को धता बताकर बदमाशों ने पुलिस की चौकसी को चुनौती दिया है। साथ ही प्रदेशभर में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमले शुरू हो गये हैं।