बस्ती, 19 नवम्बर। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा महादेवा मार्ग के मरवटिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल और कुत्ते की भिड़ंत में एक 55 वर्षीय माहिला घायल हो गयीं। उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी कुदरहा पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मुंडेरवा थाना क्षेत्र की अमरडोभा निवासी कुशलावती 55 पत्नी रघुराज यादव रविवार को अपने बेटे अनिल व एक लड़के बृजेश के साथ सरयू नदी में स्नान करने के लिए नौरहनी घाट जा रही थी। जैसे ही वह कुदरहा-महादेवा मार्ग के मरवटिया मोड़ के पास पहुँचे कि सामने से अचानक कुत्ता आ जाने से कुत्ते से टकरा गए।
मोटरसाइकिल गिर गयीं जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 55 वर्षीय कुशलावती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा लें गये जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद अमृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक कुशलावती के पांच बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा और एक बेटी की शादी हो गई है। बाकी तीन बच्चों की अभी शादी नहीं हुई है। मृतक कुशलावती देवी के पति और एक बेटा बाहर रहकर काम धाम करते हैं। सूचना मिलते ही वे घर के लिए तुरंत रवाना हो गए है।