बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि बदायूं में शिक्षक दिवस के अवसर पर संजीव कुमार शर्मा को द्वेषपूर्ण भावना से निलम्बित करने वाली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें बहाल किया जाय।
ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बदायूँ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति भारती तानाशाही एवं अनियमितताएं करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सुश्री स्वाति भारती की अनियमितताओं एवं तानाशाही का संगठन द्वारा विरोध किया जा रहा है जिससे खिन्न होकर वे संगठन के पदाधिकारियों को अपमानित कर रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा बदायूं के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष जो कम्पोजिट विद्यालय आरिफपुर नवादा विकास क्षेत्र जगत में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, को शिक्षक दिवस के दिन झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर निलम्बित किया गया है।
सुश्री स्वाति भारती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ को शासनादेश एवं नियमों का ज्ञान नहीं है, एवं सुश्री स्वाति भारती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का संचालन नियमों के अन्तर्गत न करके मनमाने ढंग से कर रही है। संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, उमाकान्त शुक्ल, प्रवीन, शिव प्रकाश, कुंवर राकेश सिंह, के साथ ही राजेश गिरी, सनद पटेल, अखिलेश पाण्डेय, सुरेश गौड़, मुरलीधर, राम पियारे, रामभवन, सन्तोष मिश्र, रजनीश यादव, गिरजेश चौधरी, सुशील गहलोत, विवेक प्रताप सिंह, विजय कुमार भारती, नितिन कुमार, प्रसून श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, गुरूचरन, राजेन्द्र प्रसाद, माखन लाल, अनिल पाठक, अविनाश दूबे, अशोक यादव के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे।