बस्ती, 19 मार्च। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में सांसद ने हाईवे पर अवैध कट है उनको 01 सप्ताह में बन्द करने, ट्रक व बस ले आउट का निःशुल्क बोर्ड लगवाने, सुयश होटल के सामने की जमीन को चिन्हित करके, टेम्पो व टैक्सी स्टैण्ड बनवाने, शहर का ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये।
सांसद हरीश द्विवेदी ने हाईवे के किनारे जो शराब की दुकान है उनको हाइवे से दूर खोलने के निर्देश दिये तथा गाड़ि़यों की स्पीड नियंत्रण हेतु ओवर स्पीडिंग कैमरे लगवाने के निर्देश दिये गये। सांसद ने गाड़ियों व बाइकों के चालान को कम करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शास्त्री चौक की जमीन पर जो चर्च की जमीन है वहॉ पर अस्थायी रूप से टैक्सी स्टैण्ड बनवाने, शहर में नो इन्ट्री का बोर्ड लगवाने,
बस्ती महुली मार्ग से आर0टी0ओ0 ऑफिस जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पकंज सिंह, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 के धनन्जय पाण्डेय, प्रियंक मणि पाण्डेय, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड 1, लो0नि0वि0, बस्ती, कामेश्वर सिंह, आर0आई, भावेश अग्रवाल, परियोजना प्रबन्धक, एन0एच0आई0, गोरखपुर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।