अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक अवधेश कांत कुमार को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ईएसआईसी अस्पताल का संचालन संभालने के बाद चिकित्सा अधिक्षक ने पास किए गए बिल की रकम का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ढाई लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उन्हें एसीबी ने गिरफ्तार किया।