रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) गाँधी जयंती के अवसर पर प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली मे सुबह निदेशक सुशांत पाण्डेय ने गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हे नमन किया। उन्होने दोनो महान विभूतियों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित उनके आदर्शों का अपनाने की सलाह दी। कहा हम सबको अपने अंदर एक गांधी और शास्त्री रखना है।
उनके आदर्शों पर चलकर हम भारत की एकता व अखण्डता को अक्षुण्य रख सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चो को दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिये प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य नित्यानाद पाण्डेय ने कहा कि गांधी जी ने अपने योगदान और विचारों से पूरे विश्व को लोहा मनवाया था। गरीबों का स्वाभिमान जीवित रखने के लिये वे एक धोती में रहते थे। अर्चना सिंह, सृष्टि उपाध्याय, कोमल बरनवाल, आँचल उपाध्याय, पूनम शर्मा, श्रेया सिंह, श्वेता चौधरी, रिपूशुदन शुक्ला, विक्की कुमार दूबे, गिरजेश साहू, सर्वेन्द्र नाथ गौड़, अवधेश भट्ट, सूरज मिश्रा, अभय त्रिपाठी, विकास सोनकर, विनय पाण्डेय, नागेश, अभिषेक त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को गाँधी जी के जीवन से जुड़ी बहुत सारी बाते साझा की।
इस अवसर पर विद्यापीठ में विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे निबंध लेखन, व्यख्यान, वाद विवाद, पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के बच्चो ने गांधी जी की वेश भूषा में प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आचार्य विक्की दूबे व विनय पाण्डेय के नेतृत्व मे स्कूल प्रांगण व स्कूल के आस पास की साफ सफाई भी की। इसी कड़ी में तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण व मिष्ठान वितरण किया गया। प्रभातफेरी निकाल कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू व प्रधानाचार्य सुभाष वर्मा द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी धनेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद द्वारा जूनियर हाई स्कूल रुधौली के बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर चारों ओर कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दोनो महान विभूतियों के नाम के नारों की गूंज सुनाई दी।