लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) बुधवार दोपहर को एक युवक ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास खुद को आग लगा लिया और बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझा कर उसे पकड़ लिया और अस्पताल ले गए। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आत्मदाह करने वाले युवक की पहचान आनंद मिश्र के रूप में हुई जो मूल रूप से उन्नाव के रनागढ़ी चकलवंशी का रहने वाला है। उसने 21 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर विधायक बंबा लाल को जुलाई महीने में गोली मारने की धमकी दी थी।
हालांकि आत्मदाह की घटना पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने आधिकारिक रूप से यह बताया कि सिविल अस्पताल से गोल्फ चौराहा आने वाले मार्ग से आये हुए एक व्यक्ति ने गोल्फ चौराहे के समीप अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को बचाया और सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। व्यक्ति का नाम आनन्द मिश्रा, जो उन्नाव के रहने वाले हैं। आत्मदाह करने के कारण को लेकर उन्नाव पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर जांच की जा रही है।