हर्रैया, बस्ती (सुधांशु मिश्रा)। महूघाट-अमारी मार्ग पर भदासी गांव के पास एक बाइक ने साइकिल सवार दम्पत्ति को ठोकर मार दिया जिससे दंपत्ति सहित बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां इलाज के दौरान साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
मृतक की पत्नी व बाइक सवार दूसरे युवक का इलाज वहीं पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 एजेड 3414 से अमारी बाजार निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र रामसुरेश उर्फ फोरमैन तथा पेनहा निवासी अजय यादव पुत्र सम्मय प्रसाद यादव जा रहे थे। भदासी गांव के पास मोटरसाइकिल से एक साइकिल में ठोकर लग गई जिससे उसपर सवार उमरिया गोप्तार सिंह निवासी 55 वर्षीय सदल गौड और उनकी पत्नी विद्या देवी सहित बाइक पर सवार दोनांं युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से चारों को सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। इलाज के दौरान सदल की मौत हो गई और राजकुमार को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया जबकि अजय व विद्या का इलाज वहीं पर चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।