हर्रैया, बस्ती। नौ माह पूर्व बहला-फुसलाकर भगाई गई नाबालिग बालिका को पुलिस ने पंजाब से आरोपी युवक के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि नौ माह पूर्व एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर राजेश कुमार पुत्र चिरईया बंसल निवासी हीरापुर थाना सटई जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले में धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा दोनो की तलाश की जा रही थी। थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव, रामदरश यादव, महिला कांसटेबल ममता चौहान ने अपहृत बालिका तथा आरोपी को विकास नगर कालोनी गोविंदगढ़ जिला फतेहपुर साहेब पंजाब से बरामद कर लिया। बालिका को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया जबकि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाबालिग को भगाने का आरोपी धराया
RELATED ARTICLES