लखनऊः ऐन मौके पर भाजपा ने मेयर संयुक्ता भाटिया का टिकट काट दिया। उनकी जगह पार्टी ने सुषमा खरकवाल को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य है। अचानक चक्कर आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
लखनऊ से भाजपा की महापौर उम्मीदवार सुषमा खरकवाल ने आलमबाग के अवध हॉस्पिटल पहुंचकर संयुक्ता भाटिया का हालचाल लिया। अस्वस्थ होने की वजह से वह लखनऊ से मेयर की भाजपा उम्मीदवार सुषमा खरकवाल के नामांकन में शामिल नहीं हो सकीं। बता दें, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया का नाम भाजपा से प्रबल उम्मीदवार के रूप में था, लेकिन अंत में उनका टिकट काटकर सुषमा खरकवाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।