यूपी डेस्कः शाहजहांपुर जिले में एक पत्नी अपने देवर के प्यार में इस कदर अंधी हो गई की उसने पति को मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने पति को रोटी में डालकर चूहे मारने की दवा दी और फिर ईट से कूचकर बेरहमी से उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपी देवर श्यामपाल ने पुलिस को बताया कि अनुज आए दिन शराब पीकर सोनी से मारपीट करता था। सोनी सारी बात उसके साथ सांझी करती थी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। वहीं, जब इस प्रेम-संबंध के बारे में अनुज को पता चला तो अनुज ने श्यामपाल के घर आने पर पाबंदी लगा दी। इसके कुछ दिन बाद अनुज 4 महीने के लिए दिल्ली चला गया और श्यामपाल का रास्ता साफ हो गया।
वहीं, जब अनुज दिल्ली से वापस लौटा तो देवर-भाभी ने मिलकर अनुज को मारने का प्लान बनाया। पहले पत्नी सोनी ने आटे में चूहे मारने की दवा मिलाकर रोटियां बनाई और फिर यह रोटियां अनुज को खिलाकर उसे अचेत कर दिया। इसके बाद ईंट और लाठी से कई मार कर अनुज की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हादसे का रूप देने के लिए शातिर पत्नी सोनी ने अनुज के पिता शिव बहादुर के घर जाकर उन्हें इस बात की सूचना दी।
इसके बाद अनुज अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई थी। लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी सोनी, देवर और घर के अन्य लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान पत्नी सोनी और देवर के बयान को सुनकर पुलिस को दोनों पर शक हुआ। जिसेक बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अनुज की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, सोनी की शादी 15 साल पहले अनुज उर्फ अनोज से हुई थी और उनका एक दस साल का बेटा राघव भी है।