यूपी डेस्कः सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार, घूसखोरी, हत्या, लूट, बलात्कार से पूरा यूपी कराह रहा है। जिन्हे इन मामलों पर लगाम कसने की कोशिश करनी चाहिये वे उत्सव मनाने में व्यस्त हैं। ताजा मामला कन्नौज का है। यहां छिबरामऊ जीटी रोड पर अकबरपुर इण्टर कालेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार देर रात असलहे की नोक पर व्यापारी से 40 लाख रूपया लूट लिया।
इसमें जेवर के साथ डेढ़ लाख रूपया नगदी भी था। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिवारियान निवासी अनिल उर्फ रामजी की सिकन्दरपुर में सर्राफा की ुदकान है। मंगलवार की रात वे दुकान बंद कर छिबरामऊ आ रहे थे, उनके साथ बनवारीनगर निवासी डाक्टर मोहनलाल वर्मा भी थे। अबकबरपुर इण्टर कालेज के पास एक बाइक पर आये 3 युवकों ने लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी और सीने तथा कनपटी पर असलहा सटाकर उनका थैला छीन कर भाग गये। मौके पर पहुचकर पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा किया। क्षेत्राधिकारी ने दावा किया है कि बदमाश जल्द पकड़े जायेंगे।