रुधौली, बस्ती (सत्यप्रकाश बरनवाल) लेखपाल संघ तहसील रुधौली बस्ती ने अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी रुधौली को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र व मंत्री प्रमोद चौधरी ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से खसरा का फॉर्म लेखपालों को नही मिला, जिससे क्षेत्र में फसल पड़ताल करने में बहुत समस्या हो रही है। शासन के मंशानुसार खसरा को ऑनलाइन फीड करना है। लेकिन बिना खसरा फॉर्म के ऑनलाइन खसरा फीड करने में समस्या हो रही है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लेखपाल एक क्षेत्र पर कार्य करने के लिए नियुक्त हुआ है लेकिन कुछ लेखपालों को ऑफिस में सम्बद्ध कर देने से लेखपालों को 2 से 3 क्षेत्रो पर कार्य अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। ज्ञापन में अंकित चौधरी, हबीबुल्लाह, मधुसूदन यादव, उग्रनाथ, संजीव, जयंती आदि लेखपाल मौजूद रहे।
विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES