यूपी डेस्कः प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुये बदमाशों ने गार्ड समेत चार लोगों को गोली मारकर कैशवैन लूट लिया। घटना को अंजाम देकर वे भागने में कामयाब रहे। भागते समय उनकी एक बंदूक नीचे गिर गयी, उसे बिना उठाये बदमाशों ने भाग जाना उचित समझा। लूट की रकम 39 लाख बताई जा रही है। लूट की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है। बता दें बदमाशों ने मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के कैश बैन को मंगलवार दिनदहाड़े गार्ड एवं कैशियर सहित चार लोगों को गोली मारकर लूट लिया।
गार्ड की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंनदन ने बताया कि आज दोपहर एक्सिस बैंक बैंक के गेट पर गाड़ी खड़ी कर अन्दर ले जाने के लिए जैसे ही संदूक निकाल कर बाहर किया। पहले से तैयार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने गोली मारकार गार्ड जय सिंह घायल कर दिया। बदमाश संदूक एवं बैग लेकर भाग निकले।
इस बीच कैशियर ने लूट की वारदात का विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गया। गोली चलने की आवाज पर शोरगुल शुरू हो गया तो एक राहगीर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दी। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस के सारे आला अफसर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसे बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। सारे जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।