लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) जिले के लालगंज बानपुर मार्ग कई जानलेवा गड्ढे हैं। राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार समाचार के माध्यम से जिम्मेदारों अफसरों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके कान में जूं तक नही रेंगा। ऐसा लगता है जिम्मेदारों को किसी भयानक हादसे का इंतजार है। इस सड़क पर कई जगह सूखे पेड़ भी राहगीरो के लिये समस्या बने हैं, और हादसे को दावत दे रहे हैं। यह जानलेवा गड्ढा ठोकवा चौराहे से पूरब लगभग सौ मीटर की दूरी एक है। कई लोग इसमे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ठोकवा निवासी भालचंद यादव अमर पांडेय, मनोज यादव, संजीत यादव, रजनीश यादव, विजय यादव, अजय यादव, प्रेम चंद्र यादव, रवि कुमार, राजकुमार, व कचनी निवासी धर्म वीर शुक्ल आदि लोगों का कहना हैँ कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
लालगंज बानपुर मार्ग कई जानलेवा गड्ढे, जिम्मेदारों को हादसे का इंतजार
RELATED ARTICLES