बस्ती। वर्तमान परिदृश्य में योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। योग से शारीरिक, मानसिक लाभ के साथ-साथ आध्यात्मिक लाभ में भी विजय प्राप्त किया जा सकता है। योग व विधा है जो शरीर, आत्मा और मन तीनों का संतुलन बना कर स्वास्थ्य को उत्तम बनाने का कार्य करती है। योग प्रशिक्षक दिनेश जायसवाल ने उक्त बातें कही।
वे रविवार को परशुरामपुर थाना परिसर में आयोजित योग शिविर में बतौर प्रशिक्षक अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा कि योग चित्त विक्षेप को समाप्त कर अपने निज आत्म स्वरूप को देखने, समझने, परखने तथा स्व का साक्षात्कार करने में सक्षम बनाता है। इससे पूर्व श्री जायसवाल तथा दर्शना वर्मा द्वारा पुलिस कर्मियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, ध्यान मुद्रा सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामेश्वर यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोम्मद मुस्तफा, श्याम सुंदर, वागीश उपाध्याय, दिवाकर यादव, प्रधान लेखक विनय कुमार, महेन्द्र कुमार मौर्य सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।