लखनऊः यूपी में शनिवार को देर रात मानसून के चलते लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़, नोएडा और प्रयागराज में भारी बारिश हुई। सहारनपुर, नोएडा और मेरठ में रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 43 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश और बिजली गिरने से 72 घंटे में 7 लोगों के मरने की खबर है।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, यूपी में 28 जून तक आंधी, बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में बारिश्स होगी। 4 दिन पहले पहुंचा मानसून तूफान बिपरजॉय का असर अब पूरी तरह खत्म हो गया है। साइक्लोन और बंगाल की खाड़ी में आए नए साइक्लोन की वजह से यूपी की तरफ मानसून तेजी से आगे बढ़ा। इसका ही नतीजा रहा कि मानसून जहां 28 जून के आसपास आना था। वहीं 4 दिन पहले ही यूपी में प्रवेश किया।
यूपी में बीते 72 घंटे में बारिश और बिजली गिरने के चलते 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कानपुर में जलभराव में डूबकर 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्नौज में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात वाराणसी में 1 और बहराइच में 2 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश के दौरान खुले में न रहने की सलाह दी है।
बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कौशांबी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है।