देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया जिले में एक बोतल शराब पर पत्रकारों को मचलते देखा गया। जी हां उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आबकारी विभाग ने स्थानीय पत्रकारों को फ्री में शराब वितरित किया है। वह भी बाकायदा लाइन लगवा कर और एक रजिस्टर में पत्रकारों का नाम अखबार का नाम एवं मोबाइल नंबर नोट करके।
बताते हैं कि एक एक पत्रकार को अंदर कमरे में बैठाकर आबकारी निरीक्षक अमरिंदर सिंह अपने देखरेख में शराब का वितरण कार्य करवा रहे थे। इस पर कुछ पत्रकारों ने हंगामा कर दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग के खिलाफ आप लोग समाचार छापिए मैं करवाई करता हूं। प्रकरण के संबंध में अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला आबकारी विभाग देवरिया के तहसील सदर की गेट के पास स्थित शराब गोदाम से जिले के पत्रकारों को निशुल्क शराब की बोतल, बीयर एवं देसी शराब का मंगलवार को वितरण किया गया है। इस संबंध में कुछ पत्रकारों का कहना था कि आबकारी विभाग निशुल्क पत्रकारों को दारू की बोतलें बांट करके पत्रकारों को शराबी बनाना चाहता है।
यदि आबकारी विभाग द्वारा वितरित किए गए इस शराब के सेवन से किसी पत्रकार की तबीयत खराब हो गई या उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हो गई तो क्या इसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग लेगा ? दूसरी ओर तमाम पत्रकारों ने आबकारी विभाग के द्वारा पत्रकारों को लाइन लगा कर के शराब बांटने की घटना की कटु शब्दों में निंदा की है। जबकि कई पत्रकारों ने सवाल उठाया है कि आबकारी विभाग के पास पत्रकारों को लाखों रुपए की फ्री में बांटने के लिए शराब किस मद से आई है और किस व्यक्ति ने उपलब्ध कराई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराया जाना जनहित में आवश्यक् है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर कनेक्ट नहीं हुआ।