लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित डिगुरिया गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला हो गया। बुधवार सुबह जांच करने गई टीम का पहले गांव वालों ने विरोध किया। जांच शुरू करने की बात पर गांव के ही कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। हमला होता देख कुछ कर्मचारी तो भाग निकले मगर जेई को गांव के कुछ लोगों ने घेरकर बुरी तरह रॉड से पीटा। सिर पर रॉड लगने से जेई का सिर फट गया।
दरअसल बुधवार की सुबह बिजली विभाग की टीम डिगुरिया गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई हुई थी। तभी गांव के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के बावजूद जब जूनियर इंजीनियर जांच के लिए आगे बढ़े तो गांव के कुछ लोगों ने हमला करना शुरु किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब नाम के युवक की अगवाई में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
ऐसे में कुछ कर्मचारी तो जान बचा कर भाग निकले मगर जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा को घेरकर उनपर जानलेवा हमला किया गया। हमले की वजह से अंकुश मिश्रा का सिर फट गया। वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें आईआईएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा के सिर पर सात टांके लगे हैं। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मुताबिक थाना मड़ियांव की पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।