सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
अध्यक्षता करते हुए ए0के0शर्मा ने उपस्थित सभी नगर पालिका, नंगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों की साफ-सफाई करा ले जिससे जल जमाव न हो। इसके साथ ही एन्टी लारवा का डिछ़काव, फागिंग कराये। सभी उपकरणो को ठीक रखे जिससे आवश्यति पड़ने पर उसका उपसोग किया जा सके। उन्होने नगरीय क्षेत्रों में सफाई कराकर वृक्षारेपड़ कराने का निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1520 परिषदीय विद्यालय संचालित है। प्राथमिक विद्यालय में 4097 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1220 अध्यापक कार्यरत है। 139165 छात्रों के अभिभावको के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेष्षित किया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 69 गौशाला संचालित है। मंत्री जी ने निर्देश दिया कि कुछ गौक्शालाओ को आदर्श गौशाला के रूप में बनाये। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन शिकायतों को सुनने के लिए समय निर्घारित करे।