राजस्थान डेस्कः दौसा में कान्स्टेबल की 5 साल की बच्ची से दरोगा ने रेप किया। उसने बच्ची को 50 रूपये भी दिये। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। 10 नवम्बर की रात मेडिकल बोर्ड ने बच्ची का परीक्षण किया। एसपी वंदिता राणा ने कहा बच्ची की स्थिति सामान्य है। उसे गंभीर चोट नही आई है। दूसरी ओर इंसपेक्टर भूपेन्द्र सिंह को हिरासत में लेने के बाद निलंबित कर दिया गया है।
रेप का खुलासा होने के बाद पब्लिक ने थाने का घेराव कर तोड़फोड़ की। डर के नाते आरोपी दरोगा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसे खिड़की तोड़कर बाहर निकाला, घसीटकर बाहर लाये और जमकर पिटाई की। इससे पहले पीउ़ता के पिता शिकायत लेकर थाने पहुचे तो एएसआई छोटेलाल, कान्स्टेबल टीकाराम ने उनके साथ मारपीट की गई। उनका हाथ टूट गया। नाराज लोग 50 लाख मुआवजा व आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।