यूपी डेस्कः लखीमपुर खीरी में गन्ने के एक खेत में बोरी में 4 साल का बच्चा जीवित मिला है। इसके पास की एक और बच्चा रो रहा था। एग्धरा गांव के आंगनवाड़ी से दोनो बच्चे अपने घर जा रहे थे। गांव के ही एक बाप बेटे ने दोनो का अपहरण कर लिया और बोरे में बंद कर गन्ने के खेत में छिपा दिया। दूसरे बच्चे को भी अपहरणकर्ता बोरी में बंद करने वाले थे, कि किसी के आने की आहट सुनाई दी। अपहरणकर्ता दोनो बच्चों को छोड़कर भाग गये।
घटना की परिजनों को हुई तो उन्होने पुलिस को बताया। आरोपी बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एग्धरा गांव के इन्द्रपाल की माने तो उनका 4 साल का बेटा अंकित और गांव के ही अवनीश का 4 साल का बेटा अनिकेत आंगनबाड़ी केन्द्र पर पढ़ने गये थे। काफी देर तक वे घर नही पहुचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। लोगों ने खेतों में तलाशना शुरू किया। गांव से करीब 3 किमी. दूर गन्ने के खेत में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। खोलकर देखा गया तो उसमे अनिकेत निकला, कुछ दूरी पर अंकित भी रोता हुआ मिल गया। पुलिस का कहना है आरोपी अपराधी किस्म के हैं, उनकी नीयत बच्चों को बेंचने की थी।