देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। शहर के एक नामी गिरामी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राघवनगर स्थित एक स्कूल में मंगलवार की दोपहर में एक छात्र झूला झूलते समय संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिर गया। उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए अभिभावकों तथा परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की।
उन्होने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में कठोर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर के भुजौली कालोनी निवासी राजीव सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह (12) स्कालर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राघव नगर थाना कोतवाली जिला देवरिया में सातवीं का छात्र था। उन्होंने बताया कि दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वह स्कूल परिसर में लगे झूले पर झूल रहा था।
इसी दौरान झूला में गड़बड़ी होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और झूले से नीचे गिर गया। जबकि परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना को छिपाने की पूरी कोशिश की और तत्काल घायल को चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई एवं बगल में ही स्थित डाक्टर वरेश नागरथ के यहां लेकर नहीं गए। घायल को काफी देर बाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी वजह से उक्त हृदय विदारक घटना घटित हो गई। परिजनों का यह भी कहना है कि स्कूल प्रबंधन का उच्च स्तरीय प्रशासन में संपर्क है इस वजह से विधिक कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन भी हीला हवाली कर रहा है।