बस्ती। छावनी के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने गेंहू की फसल को आग से बचाने के लिए किसानों को जानकारी दिया। उन्होने कई गांव में किसानो के साथ बैठक कर फसल का अवशेष न जलाने का संकल्प दिलाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गेंहू की फसल का अवशेष किसानों द्वारा जला दिया जाता है जिससे खडी फसलों में भी आग लग जाती है।
आग से किसानों के अरमानों पर पानी फिर जाता है और वे दानेदाने को मोहताज हो जाते है। उन्होने कहा कि यदि कहीं भी आग लगती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें। फसल के अवशेष को जलाने के बजाय रोटावेटर से जुताई कराकर उसमें पानी भर दें, वह मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी। उन्होने ऑपरेशन सुदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए लोगो से नशा न करने की अपील किया। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने किसानों को आग से बचाव के लिए विभिन्न तरीका बताया।