रुधौली, बस्ती (सत्यप्रकाश बरनवाल) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएचसी रुधौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चौधरी ने स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अति आवश्यक है। संसाधन सीमित हैं और आबादी तेज गति से बढ़ रही है। नतीजा आमजन को जीवन में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उपस्थित संभागीय को चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदान की जा रही परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण करना वर्तमान समय की मांग है। तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या एक गंभीर चुनौती है इसके लिए सभी को लगातार सार्थक प्रयास करने होंगे। उपस्थित अतिथियो द्वारा स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से संबंधित फ्लेक्स, बैनरो का प्रभावी प्रदर्शन कर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी में उपस्थित विभागीय कर्मचारियो द्वारा परिवार नियोजन के अस्थाई साधनो निरोध एवं ओरल पिल्स का निशुल्क वितरण भी किया गया और आशाओं से महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन छाया की गोलियां, 2 बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतर होने सहित अन्य जानकारियां भी दी गई। डॉक्टर हरितोष गुप्ता, डॉ अमित कनौजिया, बीपीएम, बीसीपीएम, एमसीएस, बीओसी सुनैना, गीता देवी, ज्ञानमती संगिनी, उर्मिला, शांति, कमलावती, कुसुम सिंह सहित आदि आशाओ की मौजूदगी में कार्यक्रम को सफल मनाया गया।