सिद्धार्थ नगर 01 अप्रैल। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने लोहिया कलाभवन से हरी झण्डी दिखाकर किया। इससे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया।
इसका लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में किया गया। इस अवसर पर मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि आज सरकार के नेतृत्व में बच्चो का भविष्य संभालने का कार्य कर रही है। जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद है। हम सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेगे कि अपने बच्चो का नामांकन कराये तथा उन्हे स्कूल भेजे। एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर सांसद ने कहा भाजपा की सरकार बनने पर पहली बार स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सिद्धार्थनगर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया था। कायाकल्प से स्कूलों की व्यवस्था बदली हैं।