लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) अधिनस्थ सेवा चयन आयोग उ०प्र० द्वारा 2016 व 2018 में जेई पद के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं जिसे आज तक पूरा नहीं कराया जा सका है। भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार 200 दिनों से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम घोषित करने को लेकर पहले भी कई बार जिलाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री व यूपीएसएससी सचिव को प्रार्थना पत्र भेजे चुके हैं।
मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्र नेता इं रवि कान्त पटेल ने कहा ’उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य छात्रों के जीवन को बर्बाद करना है। सपा सरकार में जूनियर इंजीनियर पद को निकाला गया था। आज 7 साल हो जाने के बाद भी इन्हें पूरा नहीं किया जा सका है। उत्तर प्रदेश सरकार को इन युवाओं की कोई चिंता नहीं है। उत्तर प्रदेश में नेता केवल वोट मांगने के वक्त ही लंबी-लंबी डींगें हांकते हैं। फिर सत्ता प्राप्त हो जाने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं’। मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के 200 दिन पूरे हो गए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों से इंजीनियर अभ्यर्थी पहुंचे। मंगलवार को आयोजित इस धरने में मयूर वर्मा, शिवकुमार, अभिनव, नारेन्द्र कुमार, पंकज, इंद्रेश, अमन, सुमित, अभिषेक, राजेश, अजय, पंकज, राधेश्याम व गौरव सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे।