यूपी डेस्कः हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मेंडू रोड स्थित नगला रानी से 3 दिन से लापता एक 8 वर्षीय मासूम का शव घर से कुछ दूरी पर मिला है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रानी का नगला से 3 दिन पूर्व एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा अंकित पुत्र जितेन्द्र लापता हो गया था। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिला।
सोमवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाना हाथरस गेट में दर्ज करा दी। पूरे शहर में जगह-जगह उसके गुमशुदा के पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए। पुलिस भी मासूम की तलाश में जुट गई। घर से कुछ ही दूरी पर इस 8 वर्षीय मासूम बच्चे का रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में शव पड़ा मिला। मासूम बच्चे की हत्या की खबर की जानकारी से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में सीओ सिटी सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा,और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।