बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र में 10 लोगों ने मिलकर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है युवक के साथ पिस्टल की नोंक पर मारपीट कर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी 10 आरोपियों इजहार उर्फ राजा अंसारी, मोहम्मद आसिफ, शब्बू मंसूरी, जावेद कुरेशी, जीशान अंसारी, परवेज, गुलफाम, अमीर आलम, आसिफ मलिक और शादाब के खिलाफ कुकर्म सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका बिजनौर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि विधिक कार्रवाई प्रचलित है।