बस्ती। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती शाखा ने चिकित्सीय सहायता के लिये अपने गोद लिये गांव नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझरिया में ड्रीम प्रोजेक्ट आओ गांव चले कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उक्त ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विधिवत उद्घाटन कर शिविर का शुभारंभ किया।
उक्त अवसर पर स्थानीय शाखा अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार, सचिव रंगजी द्विवेदी, डा (श्रीमती) पीएल मिश्र, डा श्रीमती उषा सिंह, डॉ सीएम पटेल डॉ पीके चौधरी, डॉ नवीन कुमार चौधरी डॉ (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव समेत तमाम चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर में कुल 225 लोगों की जांच की गई जिसमें सामान्य, हड्डी रोग, बाल रोग व स्त्री रोग संबंधित रोगी लाभान्वित हुये। शिविर में एकत्र लोगों में जागरूकता संबंधित जानकारी जैसे स्वच्छता, किशोरियों को माहवारी में स्वच्छता, ग्राम स्वच्छता कूड़े का निस्तारण, शुद्ध पेयजल आज की जानकारी दी गई। इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक माह किया जाना सुनिश्चित है।