बस्ती। विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ उर्फ कठार जंगल में ग्रामीणों ने पशु चर (चारागाह) की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया था। हल्का लेखपाल राजित राम चौधरी एवं प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव ने कई बार पशुचर (चारागाह) की जमीन को खाली करने के लिए कहा था। उन्होने ग्रामीणों को जमीन खाली करने के लिए आश्वासन दिया था।
लेकिन कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। सुनील कुमार पुत्र दुखरन ने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन समेत अन्य उच्च अधिकारियों से चारागाह पर अवैध अतिक्रमण को खाली कराने के लिए लगातार शिकायत की। सुनील कुमार की शिकायत को जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने गंभीरता से लेते हुए उप जिला अधिकारी हर्रैया गुलाबचंद को तत्काल पशु चर पर अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया था।
जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में आज नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव की उपस्थिति में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल राजित राम चौधरी ने नगर पुलिस की टीम की उपस्थिति में कई वर्षों से चले आ रेह चारागाह के जमीन पर अवैध अतिक्रमण को खाली करवाया। शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र दुःखरन, केशव राम पुत्र दुःखरन, संतराम पुत्र दुःखरन, मुन्नी लाल पुत्र दुःखरन आदि ग्रामीणों ने लकड़ी कंडा, चारा मशीन, हैंड पंप, शौचालय, भूसा आदि सामान रख कर अतिक्रमण किया था। जेसीबी मशीन से चारागाह की जमीन को खाली करवाया गया एवं चेतावनी दी गई कि पुनः जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।