बस्ती, 16 मई। जेष्ठ मास के दूसरे मंगलवार पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर पर भजन कीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाबत जानकारी देते हुए ओमप्रकाश अरोरा ने बताया कि विगत 25 वर्ष से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि कि हनुमान जी का भजन करने से सारे भक्तों के कष्ट दूर होते हैं।
साथ ही सभी की मनोकामना पूर्ण होती है आगे कहा कि कलयुग में हनुमान जी का विशेष महत्व है भगवान श्री राम के अनन्य भक्त होने के नाते श्रद्धालु उनकी पूजा आराधना करते हैं कार्यक्रम में जयप्रकाश अरोरा विनोद सचदेवा निखिल रामचंद्र चौधरी राजू विश्वकर्मा गंगाराम सुदर्शन सुरेश खत्री पवन मल्होत्रा चिंटू सनम कुलदीप सिंह के साथ महिलाओं में विमल अरोरा लक्ष्मी अरोरा शशि प्रवेश दामन संगीता सविता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।