बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरदिया लोहार गांव में शुक्रवार को सुबह 10 बजे चूल्हे पर खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने कादिर पुत्र तहउर, इलियास पुत्र सरहद्दई, अकरम पुत्र सरहद्दई, सलमान पुत्र अकरम, शहनाज. पत्नी मन्नान, जलील पुत्र जोत अली, नइश आरउद्दईन पुत्र सरहद्दई, सल्लूदईन पुत्र अकरम की रिहायशी झोपडी को अपने आगोश में ले लिया।
घण्टो प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपडी तथा उसमें रखा सारा सामन जल राख हो चुका था। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल अशोक पटेल ने क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौपा है। अग्नि पीडितों को प्रशासन द्वारा कम्बल दिया गया तथा खाने के लिए राशन की व्यवस्था कराई जा रही है।