बस्ती चेतना न्यूज़, (अथर्व श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिन्दौर में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होकर कार से संडीला जा रहा परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में कार ट्रक में पीछे की ओर घुस गयी। कार को काटकर सभी को निकाला गया। घटना लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जिन्दौर क्षेत्र की है।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक थाना रहीमाबाद पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल हास्पिटल मे भर्ती कराया गया । 04 लोगों की मृत्यु हो गयी है एवं 02 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक और घायल हरदोई के संडीला के रहने वाले थे। सभी एक परिवार के थे। लखनऊ में शादी समारोह अटेंड करके लौट रहे थे। तभी जिंदौर के पास कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार समीना (30), ढाई साल की बेटी आसिया की मौत हो गई। इसके अलावा, समीना की देवरानी फातिमा (25) और 7 साल के भतीजे अब्दुल रहमान की मौत हो गई। वहीं, अब्दुल रहमान की मां मुनीरा बेगम और समीना के पति फहद घायल हो गए।