गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात को 1651 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अहमदाबाद के सरखेज में ओकाफ लेक के रेनोवेशन के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद भदाज, ओगंज और जगतपुर में नई झील तथा त्रागड में सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उनके द्वारा अहमदाबाद में 1651 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। केंद्रीय शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज 1500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त कार्यों का शुभारंभ और समापन किया गया है। लोगों के मांगने से पहले काम करना हमारी परंपरा है। पिछले 52 महीनों में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 17 हजार करोड़ से ज्यादा के 11 हजार काम हुए हैं। एएमसी और औडा की 21 योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है और 18 लॉन्च की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई के समय में चांद पर भी तिरंगा फहरा दिया गया है। देश में जी-20 का भी सफल आयोजन किया गया।
नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण दिया है। इसके अलावा विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए लोहार, बढ़ई, मोची, सोनी आदि को मशीनों के लिए 3 लाख तक की सहायता दी गई है। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में अमित शाह ने औडा के आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपी। अहमदाबाद के कार्यक्रमों के बाद गृहमंत्री ने गांधीनगर में इंस्टीट्यूट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किय़ा। इसके बाद गांधीनगर में निर्वाचन क्षेत्र के विकास की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।