लखनऊः राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश होने से शहर के पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। यहां बीते 12 घंटे में 93.9 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई। प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 12 जिलों में हुई बारिश और बिजली गिरने से हुये हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई।
राजधानी में भीषण बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर 2-3 फीट पानी भर गया। उन्हें ट्रैक्टर पर बैठकर घर से जाना पड़ा। लखनऊ के विराम खंड-5 में पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी घुस गया। वहीं, अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर बिजली गिर गई। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है।
कानपुर में ब्रह्म चौराहे के पास जलभराव में एक व्यक्ति की लाश मिली है। आशंका है कि जलभराव में डूबने से मौत हुई है। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। लखनऊ के साथ ही मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। वहीं, मिर्जापुर में नवोदय विद्यालय कैंपस में बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश के चलते इटावा में नेशनल हाईवे धंस गया। यहां 8 बड़े स्लैब समेत मिट्टी सर्विस रोड पर गिर गई। भारी बारिश से सीतापुर रोड तरुण मार्केट की दीवार गिर गई।
बारिश ने राजधानी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव है। लखनऊ डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब भी जलभराव का जायजा लेने के लिए आशियाना पहुंचीं। यूपी में बारिश का लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले रविवार को भी लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। मुरादाबाद में इतना पानी बरसा कि रेलवे ट्रैक तक डूब गया। सड़कों पर पानी भर गया। रेलवे ने 9 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।
बाराबंकी में 3, हरदोई में 4 की मौत
यूपी में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा हरदोई में 4 और बाराबंकी में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ और कन्नौज में 2-2 और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। फोटो लखनऊ के 1090 चौराहे पर धंसी सड़क