बस्ती, 16 अप्रैल। शहर कोतवाली में शनिवार को एक मुकदमे के सिलसिले में पूछताछ के लिए लाए गए एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने कोतवाली पुलिस पर थर्ड डिग्री अपनाने का आरोप लगाया है।
जबकि पुलिस के मुताबिक वह हाइपरटेंशन का मरीज था। एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में मुकदमा कायम किया था। पुलिस पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार राधेश्याम (50) को शनिवार की शाम थाने ले आई। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रात में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर उसे पीटने का आरोप लगाया है।
इससे काफी चोट आई। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराने के काद उन्हें सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस चली गई। डायल 112 पर फोन किया लेकिन टीम नहीं आई। वहीं कोतवाल शशांक शेखर राय का कहना है कि राधेश्याम का ब्लडप्रेशर काफी बढ़ा हुआ था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। यहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज में असुविधा न हो, इसके लिए दरोगा व सिपाही को भी लखनऊ भेजा गया था। इलाज के दौरान राधेश्याम ने दम तोड़ दिया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी आलोक प्रसाद को सौंपी है। सीओ सिटी ने बताया कि मृतक हाइपरटेंशन का मरीज था। दवा भी चल रही थी।