यूपी डेस्कः यूपी में अपराध बेलगाम है। हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामले रोजाना मीडिया की सुर्खियों में है। ताजा मामला मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र का है। यहां रविवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मेरठ से करीब 24 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर क्षेत्र में सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे के निकट आज सुबह बाइक सवार कुछ बदमाशों ने दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। बताया गया है कि गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ कालू ई रिक्शा से गांव वापस लौट रहा था जिसने इस वारदात को देखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं जबकि हत्यारों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है।