बस्ती, 13 जून। बदलते जमाने में रिश्तों की डोर बेहद कमजोर होती जा रही है। आये दिन अपने ही अपनों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के परासी गांव का है जहां एक बेटे ने सम्पत्ति विवाद में बुजुर्ग पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई मां, छोटे भाई और उसकी पत्नी को भी घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपित बेटा मौके से फरार हो गया है। शहर से सटे परासी गांव निवासी गौरीशंकर चौधरी अपने दो बेटों और पत्नी के साथ रहते थे। दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। गौरीशंकर ने कुछ दिन पहले 15 लाख में एक जमीन बेची थी। पैसों के बंटवारे को लेकर बड़ा बेटा विजय प्रकाश पिता से विवाद करता था। मंगलवार देर रात विजय ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। गौरीशंकर को बचाने के आई मां शोभावती, छोटे भाई सत्यप्रकाश और उसकी पत्नी मंजू को भी विजय ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। विजय की काफी समय से पत्नी मायके में रहती है। हमले की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया।