गुजरात, (बीके पाण्डेय) भरुच जिले की झगडिय़ा तहसील के पीपदरा गांव की युवती का विवाह नेत्रंग तहसील के कोयली मांडवी गांव में रहने वाले व दो बार विधायक के चुनाव में दावेदारी करने वाले राजनीतिक अग्रणी चंदू मगन वसावा के पौत्र के साथ हुआ था। शादी के बाद किसी वजह से दंपत्ति के बीच विवाद होने पर विवाहिता अपने मायके में रहने के लिए चली आई थी।
साथ ही तलाक लेने की प्रकिया को शुरु कर दिया था। इसी बीच चंदू वसावा ने अपने परिवार के साथ सुमो वाहन में पीपदरा गांव में आकर विवाहिता के भाई का अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ऐक्शन में आई एलसीबी पुलिस ने कोयली मांडवी गांव से अपह्ृत युवक को छुड़ाकर छह अपहरणकर्ताओं को शनिवार को गिरफ्तार किया। मिली खबर के अनुसार पीपदरा गांव में रहने वाले भीखा गोपाल भाटिया की पुत्री वैशाली का विवाह नेत्रंग तहसील के कोयली मांडवी गांव के रहने वाले व झगडिया सीट पर से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके चंदू मगन वसावा के पौत्र हार्दिक के साथ हुआ था।
दंपत्ति के बीच विवाद होने से वैशाली पिछले पांच दिन से अपने मायके में रहने के लिए चली आई थी। वैशाली की आपबीती सुनने के बाद उसके परिवार के लोग तलाक लेने के लिए प्रकिया को शुरु कर दिया था। शुक्रवार को भीखा भाई व उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र सुनील के साथ वकील से मिलने के लिए डभोई चले गये थे। घर पर उनका दूसरा पुत्र मितेष अकेला था। इसी बीच 11 बजे के करीब हार्दिक वसावा अपनी सिल्वर रंग की सुमो में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पीपदरा गांव आया और मितेष का अपहरण कर लिया। पड़ोसियों ने फोन कर भीखा भाई को पूरी घटना की जानकारी दी। भीखा भाई ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। भरुच एलसीबी की टीम ने कोयली मांडवी गांव में से अपह्ृत युवक मीतेश को छुड़ाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।