सिद्धार्थ नगर 19 जुलाई। केंद्र सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर मत्स्य विभाग, उ0प्र0 सरकार के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने अंबेडकर सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश की जनता नेरन्द्र मोदी के साथ है।
हमारे मछुआरा समाज को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान दिया जा रहा है। 2024 में भाजपा 330 से ज्यादा लोकसभा की सीटे जीतेगी तथा उ0प्र0 की सभी 80 सीटे पर भी जीत प्राप्त करेगी। हमारा मछुआरा समाज पूरी तरह से श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है। आज हम लोगो को बजट में हिस्सेदारी मिल रही है। श्री निषाद ने कहा की लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और उ0प्र0 की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद अमित निषाद, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी हरिराम निषाद आदि मौजूद रहे।