रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) थाना क्षेत्र के बस्ती सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर स्थित रुधौली साड़ी गांव के आमी नदी बॉर्डर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान के तहत पांच अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो चालक से पूछताछ किया जा रहा था तभी वाहन लेकर लोग भाग निकल रहे थे।
रुधौली पुलिस ने पीछा कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ और सघन जांच की जिसमें लगभग 66 किलो गाजा सहित एक वाहन बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र प्रसाद गौड़, थाना सेवरही कुशीनगर, काशीनाथ थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर, रमाशंकर जयसवाल थाना महाराजगंज सिवान बिहार, साहिल अंसारी थाना सेवरही कुशीनगर, स्वामीनाथ निषाद थाना गोला गोरखपुर ने अन्य राज्यों से गांजा तस्करी का कार्य करते हैं और ये लोग बिहार जा रहे थे।
वाहन चेकिंग के दौरान रुधौली पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत किया मुकदमा पंजीकृत कर जिला मुख्यालय ले जाया गया। यहां पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस टीम की सराहना की। उन्होने टीम को दस हजार रुपए पुरस्कार दिया है। गाजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, राजू यादव, अभिलाष सिंह, अमित सिंह, शुभेंदु तिवारी, विनय कनौजिया शैलेंद्र दुबे अंकित राय दीनानाथ यादव आदि लोग शामिल रहे।