देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से राजकीय रेलवे पुलिस एवं कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एक करोड़ छब्बीस लाख रुपए मूल्य के सोने का बिस्कुट बरामद किया है। इस संबंध में एक महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक युवक एवं एक युवती की तलाशी ली गई तो उनके पास से सोने की बिस्किट बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान युवक तथा युवती ने बरामद सोने के बिस्किट के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिणाम स्वरूप पुलिस ने सोने की बिस्किट सहित युवती और युवक को हिरासत में ले लिया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक का नाम अमित वर्मा है जबकि युवती का नाम नेहा वर्मा है और दोनों देवरिया कोतवाली थाना अंतर्गत गायत्री पुरम मोहल्ले के रहने वाले हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि दोनों को कस्टम विभाग ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।